Maharajganj

संदिग्ध परिस्थितियों में आवास पर मृत पाए गए नायब तहसीलदार,हृदयाघात से जताई जा रही मृत्यु की आशंका


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- फरेंदा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार मृत्युंजय राय की उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे प्रशासनिक अमला में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि नायब तहसीलदार मृत्युंजय राय की मौत हृदयाघात से हुई है ।मृत्युंजय राय रक्तचाप के मरीज थे और उनकी उम्र लगभग 59 वर्ष थी।यह गोरखपुर के कौड़ीराम के निवासी थे। एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा ने बताया कि मृत्युंजय राय का एक वर्ष पूर्व फरेंदा तहसील में नायाब तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर हुआ था।वह आज सुबह अपने कमरे के सोफे पर मृत पाए गए।शायद कल शाम को ही हृदयाघात से इनकी मृत्यु हो गई थी । नायब तहसीलदार के मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल है मृतक नायब तहसीलदार मृत्युंजय राय के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं । नायब तहसीलदार के आकस्मिक मौत के बाद प्रशासनिक अमला भी गमगीन है।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची